31444 scaled

300 रुपये में कोविड (covid-19) टेस्ट करने से किया इनकार

Ranchi: सरकार द्वारा प्राइवेट लैब में कोविड-19 (covid-19) टेस्ट शुल्क घटाए जाने का संचालकों ने विरोध किया है. आईएमए भवन में इस पर चर्चा के बाद सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति दर्ज करते हुए शुक्रवार से जांच नहीं करने की घोषणा की. लैब संचालकों ने कहा कि 300 रुपये में वह जांच करने में असमर्थ हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

300 रुपये में कोविड (covid-19) टेस्ट करने से किया इनकार

उनका कहना था कि वह 300 रुपये में भी जांच करने को तैयार हैं, बशर्ते की उन्हें प्रति जांच 200 रुपये की सब्सिडी दी जाए. जांच में न केवल किट का खर्च होता है बल्कि मशीन में इंवेस्टमेंट के साथ साथ कर्मियों की सैलरी, बिजली बिल, अन्य कंज्युमेबल के अलावा मेंटेनेंस पर भी खर्च करना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कम मात्रा में किट खरीदते हैं, जिसके कारण ज्यादा भुगतान करना पड़ता है. लैब संचालकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिलेगा. अपर मुख्य सचिव को लैब संचालक अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे.

आदर्श विद्यालय ( IDEAL SCHOOL) के बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को मिल रही ट्रेनिंग

Share via
Send this to a friend