covid

COVID-19:-झारखण्ड में बढ़ते हुए कोरोना के मामले में आवासीय छात्र आवास में 49 संक्रमित मिले , कुल संख्या बढ़ कर 300 के पार

COVID-19

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

झारखंड में कोरोना संक्रमण का दायरा 300 के आंकड़े को पार कर चुका है। राज्य में ताजा आंकड़े के अनुसार 343 से ज्यादा संक्रमित मरीज राज्य में मौजूद हैं और सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले पूर्वी सिंहभूम में है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संक्रमित पाई गयी 49 छात्रों को नयी सूची में शामिल नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गये आंकड़े बताते हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 63 नये मामले दर्ज किए गये हैं। इन नये आंकड़ों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में 294 में हो गयी है। संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रांची में है। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है जहां सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या है। संक्रमण के इन आंकड़ो में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संक्रमित पाई गयी 49 छात्रों की सूची शामिल नहीं है। अगर इन आंकड़ों को उसमें जोड़ा गया तो संक्रमितों की संख्या ज्यादा होगी।

राज्य में कोरोना विस्फोट
राज्य में संक्रमण के आंकड़े में लगातार बढ़त देखी जा रही है। पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को 46 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गयी है। सभी संक्रमित छात्रों के लिए अलग व्यवस्था की गयी है। स्कूल में ही उन्हें आइसोलेट किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार मुर्मू ने कहा, विद्यालय की वार्डेन द्वारा कई छात्राओं को सर्दी-खांसी होने की सूचना दी। सोमवार को एक मेडिकल टीम ने विद्यालय पहुंच 210 छात्राओं की जांच की, जिनमें 43 छात्राएं पॉजिटिव पायी गयीं। शाम को भी कुछ और छात्राएं संक्रमित पाई गयी है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बेहतर
राज्य में संक्रमण के जारी आंकड़े में इसका जिक्र नहीं है। संक्रमण की सूची में अगर इन मामलों को जोड़ दिया जाए तो राज्य में लगातार बढ़ रहा है। राज्य में 5089 सैंपल टेस्ट किए गये। इन टेस्ट में । पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रों के संक्रमित होने का आंकड़ा जुड़ा नहीं है।अगर इन आंकड़ों को जोड़ दें तो राज्य में संक्रमण का दायर 343 के पार जा सकता है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले भले ही चिंता का कारण हो लेकिन लोगों के स्वस्थ होने की दर भी बेहतर है। पिछले 24 घटे में 62 लोग स्वस्थ हुए।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via