20250616 171831

सिमडेगा में क्रिकेट को नया मुकाम, स्टेडियम और एकेडमी की मांग जोरों पर

शंभू कुमार सिंह 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एसडीसीए) ने क्रिकेट को नया आयाम देने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का खाका तैयार किया है। रविवार को जिला परिषद डाक बंगला में आयोजित वार्षिक आम सभा (एजीएम) में नई कमिटी का गठन, स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट की घोषणा और क्रिकेट स्टेडियम व एकेडमी की मांग जैसे अहम फैसले लिए गए।

एजीएम में एसडीसीए की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बिजय कुमार पुरी को अध्यक्ष, तौकीर उस्मानी को सचिव, शशिभूषण मिश्रा को कोषाध्यक्ष, और सुनील सहाय, सुहैब शाहिद, दिलीप तिर्की, सुनील कुमार व अनूप श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष चुना गया। दीपक अग्रवाल और तस्लीम आरिफ खान उप सचिव बने, जबकि नौ कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन हुआ।

एसोसिएशन ने जिले में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए कई निर्णय लिए। 

स्कूल स्तरीय टूर्नामेंट : 

स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में स्कूल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होगा। विजेता टीम जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

सदस्यता शुल्क : 

मौजूदा 30 आजीवन सदस्यों के अलावा 14 नए सदस्य जोड़े गए। नए सदस्यों के लिए 5,000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया, जबकि मौजूदा सदस्यों को 500 रुपये वार्षिक शुल्क देना होगा।

अनुशासन पर जोर : 

अनुशासनहीन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया।

चयन और प्रतियोगिता कमिटी : 

अनूप श्रीवास्तव को चयन समिति और तस्लीम आरिफ खान को प्रतियोगिता समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

स्टेडियम और एकेडमी की मांग

एजीएम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा एसपी मो. अर्शी, पूर्व मंत्री विमला प्रधान, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग सहित कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन ने क्रिकेट को राज्य की खेल नीति में शामिल करने और सिमडेगा में क्रिकेट स्टेडियम व एकेडमी के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग का मेमोरेंडम सौंपा।

कोलेबिरा विधायक ने सरकार तक यह मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया। पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि जिस तरह उन्होंने हॉकी स्टेडियम बनवाया, उसी तरह क्रिकेट के लिए भी प्रयास जरूरी हैं। एसपी मो. अर्शी ने स्टेडियम निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का वादा किया।

क्रिकेट की नर्सरी बनेगा सिमडेगा

एसडीसीए अध्यक्ष बिजय कुमार पुरी ने प्रेस वार्ता में कहा, “अगर सरकार क्रिकेट को खेल नीति में शामिल करती है, तो सिमडेगा हॉकी के साथ-साथ क्रिकेट की नर्सरी भी बनेगा। हर स्कूल से क्रिकेट के सितारे निकलेंगे।” अगली एजीएम कुरडेग में सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में होगी।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। उपाध्यक्ष दिलीप तिर्की ने धन्यवाद ज्ञापन किया। जेएससीए बोर्ड के सिमडेगा प्रतिनिधि श्रीराम पुरी, आजीवन सदस्य राजेश शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, राम कैलाश राम, प्रदीप दत्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share via
Send this to a friend