टीएसपीसी नक्सली दस्ते का दूसरा सबसे बड़ा जोनल कमांडर चतरा में गिरफ्तार होने की सूचना।
टीएसपीसी नक्सली दस्ते का दूसरा सबसे बड़ा जोनल कमांडर चतरा में गिरफ्तार होने की सूचना।

चतरा:नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगने की सूचना मिल रही है।15 लाख का इनामी व टीएसपीसी नक्सली दस्ते का हीरो आक्रमण गंझु की गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है। जिस चतरा पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी। साथी छात्र पुलिस के साथ लगभग दर्जनों बार मुठभेड़ भी हो चुकी है। इसका वर्चस्व चतरा पलामू हजारीबाग लातेहार गढ़वा सहित बिहार के गया और औरंगाबाद लगभग 60 से अधिक नक्सल हमले करने का आरोप है। साथ ही 15 लाख का इनामी भी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


