Cs

CS सुखदेव सिंह ने जमीन के दाखिल-खारिज के मामलों को अविलंब निपटाने का दिया निर्देश

मुख्य सचिव (CS) सुखदेव सिंह ने जमीन के दाखिल-खारिज के मामलों को अविलंब निपटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। सीएस ने स्पष्ट कहा है कि यह बात सामने आ रही है कि राज्य में दाखिल-खारिज कार्य में आम जनता को काफी कठिनाई हो रही है। दाखिल-खारिज का कार्य कराने के लिए आवेदक को कई बार अंचल अधिकारियों के कार्यालय में चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में भविष्य में दाखिल-खारिज कार्य में दिक्कत नहीं हो इसे सभी उपायुक्तों को सुनिश्चित करना चाहिए। सीएस ने कहा है, कि खाता एवं हल्का के अनुसार प्रत्येक सप्ताह दाखिल-खारिज से संबंधित प्राप्त आवेदन की समीक्षा की जानी चाहिए। इसके लिए एक माइक्रो प्लान तैयार करने का भी निर्देश उन्होंने दिया है। सीएस ने प्रपत्र तैयार कर दाखिल-खारिज के मामलों को निष्पादित करने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via