धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि: सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि।
धरती आबा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि: सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि।

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया. राजधानी के कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, सांसद महुआ माजी, नवीन समेत कई गणमान्य शामिल हुए…
इस दौरान आदिवासी समाज से जुड़े लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और उनके प्रतिमा पर पगड़ी बांधी गई. इस अवसर पर आदिवासी समाज के अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक भी उपस्थित रहे