ED की जांच में पूजा सिंघल के CA के आवास से 25 करोड़ मिलने का वीडियो वायरल आधिकारिक पुष्टि नहीं
झारखंड के वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर हो रहे ED रेड में आज दावा किया जा रहा है कि उनके पति के सीए सुमित कुमार के आवास से 25 करोड़ नगद मिले हैं। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है खुद गोंडा के सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस बात का जिक्र अपने ट्वीट में किया है हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में रकम 17 करोड़ बताया है। जबकि मीडिया रिपोर्ट में यह रकम 25 करोड़ है हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं पूरा मामला सिर्फ अवैध खनन से जुड़ा नहीं बल्कि ट्रांसपोर्टिंग और खूंटी में मनरेगा घोटाला से भी मामला जुड़ा हुआ है। पूजा सिंघल व उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
केवल 17 करोड़ रुपये नक़द IAS पूजा सिंघल जी व उनके करीबी लोगों के यहाँ ED द्वारा चल रहे छापे में ।मुख्यमंत्री जी यह है करतूत मकान,ज़मीन,जगह,अस्पताल,ठेका,पट्टा का हिसाब तो अलग ही है,@IncomeTaxIndia ।पैसे का गर्मी अलगे होता है pic.twitter.com/usf0BkzFxf
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 6, 2022
ईडी पूजा सिंघल के जिन ठिकाने पर छापेमारी कर रही है उनमें झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर शामिल है. रांची में ईडी कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल और पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी कर रही है।
झारखंड के वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल(puja singhal) के कई ठिकानों पर ई डी की रेड
जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल के मुजफ्फरपुर स्थित मिठनपुरा ठिकाने पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है. यह मकान पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा का हैं. वे भी बिहार सरकार में पदाधिकारी थे. उनके पुत्र अभिषेक झा से पूजा सिंघल ने दूसरी शादी की है. अभिषेक झा के रांची में रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है. ईडी ने छापेमारी में उनके घर से दस्तावेज जब्त किये हैं.
धनबाद के देखो कंपनी और मनोज अग्रवाल के कंपनी पर भी ED का छापा मामला वरिष्ठ आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ा
जानकारी यह भी मिल रही है कि ईडी ने अब तक के रेड में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब किए हैं जिसमें ट्रांसपोर्टिंग गलत तरीके से लीज डीके जाने से लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं जो ईडी के रेड में जप्त की गई हैं
Viral Video link
.https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=5135324459860791&id=100001498646912