deepak prakash bjp

राज्य सरकार कर रही चुनाव ( Election) आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन :दीपक प्रकाश

Election  News

बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों का किया पदस्थापन, पंचायत चुनाव प्रभावित करने का प्रयास

राज्य निर्वाचन आयोग से किया पुनर्विचार का अनुरोध

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला।
श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रही है।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरे प्रदेश में प्रारम्भ हो चुकी है। और आचार संहिता लागू है। ऐसे में पंचायत चुनाव से प्रत्यक्ष जुड़े पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर पदस्थापन यह स्पष्ट करता है कि राज्य सरकार की मंशा साफ नही है।

दिल्ली(Delhi) के जहांगीरपुरी में बवाल ,हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव, कई लोग घायल

उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ही पंचायत चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी होते हैं।
कहा कि आज सरकार ने 32 प्रखंड विकास पदाधिकारियों के पदस्थापन से सबंधित अधिसूचना जारी की है।

सांसद (MP)संजय सेठ ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, तीन मार्च को पुत्र की हो गयी थी हत्या

उन्होंने कहा कि यह काम सरकार पहले भी कर सकती थी। राज्य सरकार बार बार पंचायत चुनाव कराने की बात कर रही थी। सरकार को पता भी था कि आचार संहिता लागू होती है। फिर घोषणा के पूर्व पदाधिकारियों का पदस्थापन क्यों नही किया गया।
राज्य सरकार को बताना चाहिये कि आखिर अभी कौन सी विशेष परिस्थिति उत्पन्न हो गई जिसके कारण आचार संहिता में पदस्थापन करना पड़ा।

बन्नाबाँट’ करने वाले मंत्री बन्ना गुप्ता को मुख्यमंत्री (CM) बर्खास्त करने की अनुशंसा करें: प्रतुल शाहदेव

प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में सारी प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री,मंत्री के इशारे पर रोज नियम विरुद्ध निर्णय लिए जा रहे।
कहा कि यह पलटी मार सरकार है जो रोज गलत निर्णय भी लेती है और फिर उसे बदलने का नाटक भी करती है।

अपने पर गबन पर लगे आरोप से तिलमिलाए बन्ना गुप्ता ने कहा सरयू रॉय MLA होकर मंत्री के बंगले में कैसे ?BANNA GUPTA VS SARYU ROY

राज्य निर्वाचन आयोग से अनुरोध

श्री प्रकाश ने राज्य के निर्वाचन आयोग का पूरी तरह सम्मान करते हुए अनुरोध किया कि वे अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें। प्रदेश की जनता एवम पार्टी को संवैधानिक संस्था पर पूरी आस्था और भरोसा है। परंतु ऐसे निर्णयों पर जनता को भरोसे में लेना भी बड़ी जिम्मेवारी है। आदर्शआचार संहिता में राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पंचायत चुनाव से प्रत्यक्ष जुड़े पदाधिकारियों का पदस्थापन करना जनता के मन मे संदेह उत्पन्न करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via