20250524 175613

Exclusive : दृष्टि नाउ खबर का असर…. पिपरवार थाना प्रभारी हुए निलंबित…. हज़ारो CFT बालू हुआ जब्त…FIR भी दर्ज….

Exclusive : दृष्टि नाउ खबर का असर…. पिपरवार थाना प्रभारी हुए निलंबित…. हज़ारो CFT बालू हुआ जब्त…FIR भी दर्ज….

दृष्टि नाउ लगातार बालू के अवैध व्यापार के विरुद्ध मुहिम चला रहा है।पिछले दिनों दृष्टि नाउ की टीम ने  देर रात बुंडू से हो रहे अवैध बालू के व्यापार को उजागर किया वहीं दूसरी ओर पिपरवार क्षेत्र में भी बालू के अवैध व्यापार को राज्य की जनता के समक्ष रखा।

 

पुलिस द्वारा जब्त बालू का पहाड़
दृष्टि नाउ की खबर का असर भी दिखने लगा है। चतरा के SP ने पिपरवार थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। स्थानीय पुलिस प्रशाशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही भी की। प्रशासन की ओर से अवैध रूप से डम्प किये गए हज़ारों CFT बालू जब्त किया गया, तो वहां मौजूद तीन हाइवा भी पुलिस ने कब्जे में लिया। इस मामले में पिपरवार थाना में मामला भी दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via