20210402 202612

गरीब के सपनों का आशियाना धु धु कर जलकर राख, लाखों की नुकसान.

खलारी : बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बालू ग्राम के नवा टोली में किसान के घर में भीषण आग लग गई। जिससे लाखो का नुकसान हो गया। मौके पर पीड़ित रामजतन लोहरा पिता बोधन लोहरा ने बताया कि आग अचानक लग गई जिसका कोई पता पीडित को नहीं मालूम आग बुझाने की कोशिश के बाद जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया उन्होंने आसपास के लोगों के द्वारा काफी कोशिश करने के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखी मकई, धान, कपड़ा घर में रखे लाखों के सामान धूंधू जलकर राख हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित का खपडे का मकान था। घर जल जाने से रामजतन लोहरा का पूरा परिवार घर से बेघर हो गए हैं। उनके पास खाने से लेकर रहने तक की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीड़ित परिवार में प्रशासनिक पदाधिकारियों से सहयोग की गुहार लगाई।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend