20250629 211527

फरार गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में, 126 किलो गांजा जब्त

शंभू कुमार सिंह

सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के मामले में फरार कार चालक और तस्कर विजय साहू को पुलिस ने गुमला से गिरफ्तार कर लिया है। सिमडेगा एसपी एम. अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि 2 जून को गड़गड़ झरिया के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक कार से 126 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया था। यह गांजा ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था। उस दौरान चालक कार छोड़कर फरार हो गया था।

एसपी ने बताया कि जांच के बाद कार के मालिक और चालक विजय साहू को गुमला से गिरफ्तार किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। सिमडेगा पुलिस गांजा और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान मोड में काम कर रही है। एसपी ने कहा कि तस्करी के मूल स्रोत से लेकर परिवहन तक पुलिस सख्ती से नकेल कसेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via