गढ़वा विधायक मिथलेश ठाकुर ने परिवार के साथ उदयगामी सूर्य को दिया अर्घ्य |
आज गढ़वा के सभी घाटों पर जहाँ छठ बर्तीयों ने उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया , वही गढ़वा विधायक व सूबे के पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी अपने आवास पर अपने पूरे परिवार के साथ उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया , उन्होंने कहा कि पूरे देश मे चार दिन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- जेपीएससी छात्रों के धरना का तीसरा दिन, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की के पास भी रखा जेपीएससी पीटी परीक्षा को तुरंत रद्द कराने की मांग।
तक चलने वाली स्वक्षता का प्रतीक छठ महा पर्व जो पूरे देश मे मनाया जा रहा है , जो एकता भाई चारे के संदेश देता है , इस अवसर पर उन्होंने भी देश हो या राज्य सभी के लिए लिए निरंतर देश आगे बढ़े , स्वक्ष रहे, एकता रहे तथा अखंड रहे इसकी कामना की।
इन्हे भी पढ़े :- गढ़वा टाउन स्टेशन से सांसद बी डी राम ने हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन 08632 गढ़वा-रांची स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किया।







