Sanjay Roy, convicted in the rape and murder case of a trainee doctor at Kolkata's RG Kar Hospital, has been sentenced to life imprisonment.

रांची में दो युवतियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE) की खबर । पांच गिरफ्तार

झारखंड में एक अत्यंत ही दिल दहला देने वाला घटना की खबर आई है। आरोप है की रांची के धुर्वा इलाके की रहने वाली दो लड़कियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE)  हुआ है। खबर ये भी है की दोनों पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि  उनके साथ रेप करने छह युवक शामिल थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहारी है क्या ,पत्रकार को कहा आप भी बिहार चले जाइए। EDUCATION MINISTER JAGARNATH MAHTO

घटना  गुरुवार की रात अंजाम दिया गया। उन्होने पुलिस को बताया की घटना के बाद किसी तरह वे उन दरिंदो के गिरफ्त से भागकर थाना पहुंचीं। पीड़ित  युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में अभी तक 5 आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया है।

भगवान चित्रगुप्त की प्रेरणा से राष्ट्रहित में सदैव समर्पित हैं कायस्थ : ABKM (chitragupta Puja)

पुलिस के मुताबिक रांची के तुपुदाना में रहने वाली युवती अपने रिस्तेदार के घर गई हुई थी।  रिस्तेदार ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ रात में ही उसे वापस घर भेज दिया । रास्ते में युवक की नीयत खराब हो गयी  उसने धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित एक सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया।

19 गांव को पंचायत में शामिल नहीं होने पर विस्थापितों (displaced) ने किया ग्रामीण विकास मंत्री का जमकर विरोध

जिसके बाद उसने अपने पांच और साथियों को वहां बुला लिया। पांच अन्य आरोपियों ने भी मौके पर पहुंचे कर युवती के साथ  बलात्कार किया। उसके बाद उन्होंने कहा की तुम अपनी एक और सहेली को फोन कर बुलाओ ।   तुम्हें छोड़ देंगे।

स्लीपर सेल (sleeper cell) ने रचा था रामनवमी में लोहरदगा शोभायात्रा में पथराव की साजिश

पीड़िता ने भय के मारे अपनी सहेली को भी बुला लिया। इसके साथ भी सभी छह अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में खर्च होंगे एक अरब सैंतालीस करोड़ छियासी लाख बयानवे हजार रुपये

आरोप है की  रेप करने के बाद युवतियों को डरा धमका कर सभी वापस चले गए।  फिर युवतियां किसी तरह गुरुवार की देर रात थाने पहुंचीं।

बहन के शादी टल गयी खुद मौत से जंग लड़ रहा है शिवम् शुक्ला(SHIVAM SHUKLA) , जय श्री राम बोलने पर ये कैसी सजा !

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए । छापेमारी टीम का गठन किया गया।  पांच अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया। एक की तलाश है।  दोनों युवतियों को मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Share via
Send this to a friend