IMG 20250129 WA0021

हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में जमीन देगी सरकार, आज सौंपे जायेंगे कागजात

हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में जमीन देगी सरकार, आज सौंपे जायेंगे कागजात

Government will give land in Harmu to hockey team captain Salima Tete and Olympian Nikki Pradhan, papers will be handed over today...
Government will give land in Harmu to hockey team captain Salima Tete and Olympian Nikki Pradhan, papers will be handed over today…
नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से झारखंड मंत्रालय में कार्यक्रम आयोजित।
राज्य के अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ियों को सम्मान सह आवासीय भूखंड आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम
झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
कार्यक्रम में विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू होंगे उपस्थित
बुधवार को प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

रांची : झारखंड राज्य सरकार भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे, और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में भूखंड आवंटित करने जा रही है। बुधवार यानि आज को प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौंपेंगे। इस मौके पर राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

IMG 20250129 WA0023

इस मौके पर खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के आयोजन पर दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 14 अगस्त 2024 को अपनी 74वीं बैठक में यह फैसला लिया था कि सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को 3750 वर्ग फीट जमीन आवंटित की जाएगी। सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10 बी और निक्की प्रधान को प्लॉट संख्या 10 ए आवंटित किया जाएगा।कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों के परिजन और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित करने की योजना है। इसके लिए खेल निदेशालय के अधिकारी अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

IMG 20250129 WA0024

सलीमा के पहले कोच को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हॉकी झारखंड से जुड़े एक पदाधिकारी ने सलीमा के पहले कोच होने का दावा किया है, जबकि हॉकी झारखंड ने 5 सितंबर 2021 को आयोजित अपनी AGM के दौरान एक प्रशिक्षक को सलीमा टेटे का पहला कोच बताते हुए पुरस्कृत किया था। इस सम्मान से यह साफ हो गया है कि राज्य सरकार अपने खेल नायकों को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके परिवारों और प्रशिक्षकों का भी उतना ही सम्मान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via