IMG 20250129 WA0038

झारखंड के खिलाड़ी बेटियां को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने दिया उपहार, जानिए क्या कुछ है उपहार में देखिए पूरी रिपोर्ट।

झारखंड के खिलाड़ी बेटियां को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने दिया उपहार, जानिए क्या कुछ है उपहार में देखिए पूरी रिपोर्ट।

Jharkhand CM Hemant Soren gave gifts to the player daughters of Jharkhand, know what is there in the gift, see the full report.
Jharkhand CM Hemant Soren gave gifts to the player daughters of Jharkhand, know what is there in the gift, see the full report.
हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में जमीन राज्य सरकार किया जमीन आवंटन, हेमंत सोरेन ने सौपा कागजात

रांची: झारखंड राज्य सरकार भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे, और ओलंपियन निक्की प्रधान को हरमू में भूखंड आवंटित किया गया. प्रोजेक्ट भवन के एनेक्सी भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दोनों खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौपा। इस मौके खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू विधायक राजेश कच्छप एवं अधिकारी मौजूद रहे।

IMG 20250129 WA0037

वही भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और ओलंपियन सलीमा टेटे ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था आज पूरा करने का काम किया निश्चित तौर पर जो उम्मीद राज्य को और देश को मुझे है उसे पूरा करने का काम करूंगी। ओलंपियन निक्की प्रधान ने 2021 में जब ओलंपिक खेल के आए थे तो यह नहीं लगा था कि इतना सम्मान मिलेगा. लेकिन एयरपोर्ट से सीधे इसी सभागार में लाया गया था और घोषणा की गई थी कि भूखंड मिलेगा आज उसे वादा को पूरा किया गया काफी खुश है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले झारखंड झारखंड को खनिज के नाम से जाना जाता था लेकिन अब झारखंड को खेल के नाम से भी अलग पहचान मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via