20250301 121334

महंगाई का लगा झटका ! देशभर में बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

महंगाई का लगा झटका ! देशभर में बढ़े LPG सिलेंडर के दाम

तेल कंपनियों ने 1 मार्च 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल ने सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की है। बढ़ी कीमत आज से लागू हो गई है। हालांकि, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के पिछले पांच सालों के प्राइस ट्रेंड पर नजर डालें, तो मार्च 2025 में सबसे कम बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से होटल और रेस्टोरेंट पर बोझ बढ़ता है और इसका असर खाने-पीने वस्तुओं पर दिखेगा।

घरेलू सिलेंडर के कीमत में कोई बदलाव नहीं
पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर का रेट 803 रुपये है। कोलकाता में कीमत 829 और मुंबई में 802.50 है। वहीं दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via