छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 नक्सलियों के एनकाउंटर की सूचना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर । मीडिया खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा सकती है। आज, 20 मार्च 2025 को, बीजापुर और कांकेर जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 22 नक्सलियों को ढेर किया गया। इसमें बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान के शहीद होने की भी सूचना है।
जानकारों की माने तो यह अभियान नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षाबलों की मजबूत रणनीति और प्रतिबद्धता  का फल है । फिलहाल मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, और मौके से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। यह घटना नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम  है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via