Jamtada News :- तेजी से बढ़ रहे है झारखण्ड में गौ तस्करी के मामले जामताड़ा के पास कंटेनर से 90 गाय बरामद
Jamtada News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Prerna Chourasia
Drishti Now , Ranchi
राज्यभर के कई जिलों से मवेशियों की तस्करी की खबरें आती रहती है। ताजा मामला जामताड़ा का है। कंटेनर में भरकर 90 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। कार और दूसरे सामान ले जाने वाले बड़े बड़ी कंटेनर वाले ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है। बुधवार की सुबह 90 मवेशियों से लदी दो बड़े कंटेनर को बजरंग दल की सहायता से पुलिस ने झारखंड बंगाल सीमा पर पकड़ा है।
एक गाय की मौत
कंटेनर के अंदर गाय इस हालात में डाले जाते हैं कि कई बार गाय की मौत हो जाती है। इस मामले में भी एक गाय की मौत हो गयी जबकि कई गाय की हालत चिंताजनक है। बजरंग दल लंबे समय से इस तरह की तस्करी को रोने की कोशिश कर रहा है। कई सामाजिक संगठन भी साथ आकर तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
दो कंटेनर मे ंलदे थे ट्रक
देवघर जिला संयोजक सोनू सिंह ने बताया कि हमे गुप्त सूचना मिली थी कि बगदाहा से दो कंटेनर गौ लाद कर तस्करी की जा रही है। रात के दो बजे हम कंटेनर को रोकने पहुंच गए। कंटेनर के आगे एक स्विफ्ट कार सकॉट कर रही थी। 34 किलोमीटर दूर मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा के पास एक दूसरे वाहन की सहायता से कंटेनर को रोका गया, कंटेनर रोकने के बाद चालक फरार हो गए।
गाय की आंखों में डालते हैं हरी मिर्च
कंटेनर में हरी मिर्च भी मिली है जिसे तस्कर गायों की आंखों में डालते है ताकि वे सो नही सके और खड़ी रही। बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी प्रणय सत्यम ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सांसद ने रोकी थी तस्करी
संताल परगना इलाके में सांसद निशिकांत दुबे ने गौ तस्करी करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा था। 28 दिसंबर, 2022 को दुमका के सरैयाहाट में गो-तस्करी के दौरान दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और काफी संख्या में गाय भी पुलिस ने बरामद किये थे।





