झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, राज्य के विकास और समृद्धि की कामना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने झारखंड के विकास, समृद्धि और राज्यवासियों के सुख-शांति की कामना की।
मुख्यमंत्री सोरेन ने भगवान केदारनाथ के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की और राज्य की प्रगति के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनके साथ पत्नी विधायक कल्पना सोरेन मौजूद रहीं। केदारनाथ धाम की पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तीर्थ स्थल सभी के लिए श्रद्धा और शांति का केंद्र है।