Jharkhand government minister Yogendra Prasad paid tribute to freedom fighter Jitram Bedia on his birth anniversary, said- 'The soil of Jharkhand is the soil of heroes'

झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- ‘झारखंड की माटी वीरों की माटी है’

झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- ‘झारखंड की माटी वीरों की माटी है’

Jharkhand government minister Yogendra Prasad paid tribute to freedom fighter Jitram Bedia on his birth anniversary, said- 'The soil of Jharkhand is the soil of heroes'
Jharkhand government minister Yogendra Prasad paid tribute to freedom fighter Jitram Bedia on his birth anniversary, said- ‘The soil of Jharkhand is the soil of heroes’

बेरमो: बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के कोह ग्राम में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया की जयंती समारोह में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद जी शामिल हुए। मंत्री ने शहीद जीतराम बेदिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।इस अवसर पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड की वीरभूमि को याद करते हुए कहा, “झारखंड की माटी वीरों की माटी है। महान स्वतंत्रता सेनानी जीतराम बेदिया ने अत्याचारी अंग्रेजों और शोषक महाजनों के खिलाफ जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को संगठित कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी। उनके संघर्ष, बलिदान और विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है।”मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड के महान क्रांतिकारियों की वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुँचाना हमारा दायित्व है। उनके अद्वितीय बलिदान और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

1 जनवरी को खरसावां शहीद स्थल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रस्तावित कार्यक्रम।

समारोह के दौरान समिति के सदस्यों ने मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा स्थापित करने समेत अन्य विकास कार्यों की मांगें शामिल थीं। मंत्री ने समिति की मांगों को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। समारोह के जरिए अमर शहीद जीतराम बेदिया के योगदान को याद कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via