16.11.2021 18.31.47 REC

JPSC अभियर्थो को पुलिस ने खदेड़ा ,मोहरावादी लौटे छात्रों ने अबकी बार इसे भी भारी बल में आने की चेतावनी दी !

अनुशील ओझा /// झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC की सातवीं से दसवीं तक पीटी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर JPSC के अभ्यर्थी राजधानी रांची में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. पूर्व नियोजित घेराव के तहत आज राज्य के सभी 24 जिलों से जुटे अभ्यर्थी JPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. जिसे की नुक्लेअस मॉल से लेकर रतु रोड तक ट्रैफिक बेवस्था बिगड़ गई . मगर, पुलिस प्रशासन ने ना तो घेराव करने का आदेश दिया और ना ही वहां प्रदर्शन करने की अनुमति दी अभियर्थियों को . फिर भी पुलिस बल आने तक अभियार्थी अपने नरो पर अटल रहे और JPSC चोर है , १ करोड़ में सीट बेचना बंद करो ,, जब जब छात्र बोला है तब तब सिंघासन डोला है जैसे नारे लगते रहे। और JPSCमुख्यालय के बहार बैठे रहे बहुत हो हंगामे के बाद DGP ने अभियर्थियों में से 5 लोगो को मुख्यालय ले जाने की बात रखी और सरे अभियर्थियों को वापस मोहरावादी ग्राउंड लौटने को कहा गया। आंदोलनरत अभ्यर्थियों के मांग है कि 7वीं से 10वीं JPSC PT परीक्षा को रद्द किया जाए. उम्र सीमा में छूट देते हुए सीट बढ़ाने, अंतर जिला परीक्षा सेंटर बनाकर पारदर्शिता से चयन प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाए. आंदोलन कर रहे छात्रों ने बताया कि JPSC की PT के रिजल्ट में भरी गड़बड़ी की गई है. परीक्षा का परिडाम उम्मीद से विपरीत आया है.
WhatsApp Image 2021 11 16 at 3.04.48 PM 1
इन्हे भी पढ़े :- प्रेम प्रसंग के चक्कर में खा लिया जहर, पुलिस युवको की तलाश में जुटी !

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुलाकात में क्या कहा सचिव ने

JPSC के अभियार्थी सफी इमाम ने मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से कहा की सचिव ने पुरे मामले को एक आवेदन के रूप में पहले जमा करवाया जाए जिसके पश्चात इस मामले का संज्ञान लिया जाएगा। इमाम ने ये भी कहा की सचिव के तरफ से पुरे मामले को टेक्निकल एरर बताया गया है लेकिन सचिव ने अभियर्थियो को अस्वासन देते हुए कहा है की पुरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा और किसी भी अभियर्थियों के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी। इन सब के बाद अभियार्थी मोरहाबादी ग्राउंड लौट गए और अपने मांगों को लेकर महात्मा गाँधी के प्रतिमा के निचे बैठे हुए है। सफी इमाम ने ये भी कहा है की अभी हमारी जनसँख्या बल काम है इसलिए हम वापस लौट रहे है लेकिन लेकिन हम वापस आयेंगे और हम अपनी मांगों पर ऐसे ही अटल है और अटल रहेंगे।
16.11.2021 18.32.37 REC
इन्हे भी पढ़े :- डंडे से पीट-पीट कर दी हत्या, पिठोरिअ चौक पर सब्जी बिक्री का करता था काम।

Share via
Send this to a friend