20250409 161001

कोडरमा के मरकच्चो में आसमानी बिजली गिरने से 9 बच्चे घायल, स्कूल की लापरवाही आई सामने

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में आसमानी बिजली गिरने से 9 स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह घटना संत मौरियो पब्लिक स्कूल ललकापानी गांव में हुई, जहां बच्चे स्कूल मैदान में खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि विद्यालय में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तभी बारिश हुई और अचानक से जोर की बिजली कड़की जिसमे बाद नौ छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं।

घटना के बाद घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखी हुई है। मौसम विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मामले की जानकारी मिलते ही प्रखंड के बीपीओ प्रभुदेव यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल छात्राओं का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में बच्चियों पढ़ रही थीं वहां व्रजपात से बचाव के लिए तड़ित चालक यंत्र नहीं लगा था, इसके अलावा स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर भी नियमों के मुताबिक नहीं था। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक के खिलाफ जिला स्तर पर बनी कमेटी से शिकायत की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via