JSCA के नवनिर्वाचित सदस्य सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, सीएम हेमंत सोरेन ने सभी सदस्यों को दी बधाई , क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की जताई उम्मीद
JSCA के नवनिर्वाचित सदस्य सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, सीएम हेमंत सोरेन ने सभी सदस्यों को दी बधाई।

झारखंड: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जेएससीए की नई टीम को दी बधाई, क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की जताई उम्मीद
रांची, 19 मई : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान जेएससीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव व पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन और रत्नेश कुमार सिंह उपस्थित थे।
जेएससीए की नई टीम ने मुख्यमंत्री को हाल ही में हुए चुनाव और संगठन की भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि जेएससीए की यह नई टीम पूरे जोश और क्षमता के साथ झारखंड में क्रिकेट के विकास के लिए काम करेगी और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “झारखंड में खेलों, खासकर क्रिकेट के प्रति युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। जेएससीए की नई नेतृत्व टीम इस उत्साह को सही दिशा देकर राज्य में क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
यह मुलाकात झारखंड में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।