download 5

मंगरदाहा जंगल में पुलिस और उग्रवादियों (NAXAL)के बीच मुठभेड़

जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा जंगल में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी (NAXAL)संगठन के बीच मुठभेड़ हुई है.यह मुठभेड़ बुधवार की रात हुई है. जहां दोनों ओर से करीब 300 राउंड गोलीबारी हुई. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंगरदाहा जंगल में पुलिस और उग्रवादियों (NAXAL)के बीच मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक पुलिस और उग्रवादियों के बीच 40 मिनट तक मुठभेड़ चली. पुलिस की ओर से 98 राउंड और उग्रवादियों की तरफ से करीब 200 राउंड गोलियां चली. पुलिस के भारी पड़ते देख जेजेएमपी के उग्रवादी वहां से भाग निकले.पुलिस की तलाशी अभियान में उग्रवादियों के स्लीपिंग बैग,पुलिस का कपड़ा,जूता,मोजा, कम्बल, प्लास्टिक आदि सामान बरामद हुआ हैं.

WhatsApp Image 2022 02 10 at 1.05.56 PM

डोरंडा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मुख्य गेट के समीप हिजाब लगाकर कॉलेज (college)में आने को लेकर नारेेबाजी की

बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक थे उग्रवादी

एसपी को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में वहां जुटे हुए हैं. सूचना पर पुलिस जब मंगरदाहा जंगल में पहुंची तो जेजेएमपी के उग्रवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई. जेजेएमपी के सूरज, पप्पू लवलेश और गणेश पूरी उग्रवादी टीम के साथ मुठभेड़ की घटना में शामिल थे. उग्रवादी 30-40 की संख्या में वहां एकत्रित हुए थे.

आज से फिर झारखंड में बदलेगा मौसम(weather) का मिजाज, 9 और 10 फरवरी को बारिश की चेतावनी……

 

Share via
Send this to a friend