पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत में दोबारा बैन, सबा कमर से दानिश तैमूर तक पर कार्रवाई
भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए तनाव के बीच भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सख्त कदम उठाए थे, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया था। हालांकि, 2 जुलाई को कुछ अकाउंट्स अचानक भारत में फिर से दिखाई देने लगे थे, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए इन पर दोबारा बैन लगा दिया।
किन सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स पर लगा बैन
पाकिस्तानी सितारों जैसे सबा कमर, मावरा होकेन, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मीर, हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और शाहिद अफरीदी के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स गुरुवार (3 जुलाई) सुबह से भारतीय यूजर्स के लिए अनुपलब्ध हो गए हैं। बुधवार को कुछ समय के लिए इनमें से कई अकाउंट्स, जैसे सबा कमर और मावरा होकेन के, भारत में फिर से एक्टिव दिखे थे, जिससे यूजर्स के बीच चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, सरकार ने तेजी से कार्रवाई करते हुए इन अकाउंट्स को फिर से ब्लॉक कर दिया।
क्यों लगाया गया बैन
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसकी कई पाकिस्तानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर आलोचना की थी। इसके जवाब में भारत सरकार ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को जियोब्लॉक कर दिया था। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स असोसिएशन (AICWA) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट्स पर स्थायी बैन की मांग की थी, इसे शहीदों के सम्मान में जरूरी बताया।
पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के साथ-साथ Hum TV, ARY Digital, और Har Pal Geo जैसे चैनलों के यूट्यूब अकाउंट्स भी भारत में फिर से ब्लॉक कर दिए गए हैं। ये चैनल भी बुधवार को कुछ समय के लिए भारत में दिखाई दिए थे, लेकिन अब इन्हें दोबारा प्रतिबंधित कर दिया गया है।