20250703 084529

मुख्यमंत्री सोरेन रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन में नहीं होंगे शामिल, नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बताई वजह

रीता कुमारी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इसका कारण बताया है। सोरेन ने पत्र में कहा कि उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने के कारण वे दिल्ली में हैं और इस वजह से उद्घाटन समारोह में भाग लेना संभव नहीं है।

IMG 20250703 WA0001

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में नितिन गडकरी को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और गढ़वा में संखा से खजुरी तक फोरलेन सड़क के उद्घाटन के लिए निमंत्रण देने हेतु धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि यदि संभव हो तो उद्घाटन समारोह की तारीख को आगे बढ़ाया जाए, ताकि वे स्वयं इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बन सकें।

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, जो 4.1 किलोमीटर लंबा है, लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह कॉरिडोर रांची में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसकी मदद से कचहरी चौक से पंडरा तक का सफर, जो पहले 45 मिनट तक लेता था, अब महज 4-5 मिनट में पूरा हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज, 3 जुलाई को ओटीसी ग्राउंड में आयोजित समारोह में इस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via