पूजा (pooja) सिंघल के पति अभिषेक झा से ईडी ने की पूछताछ
आईएस पूजा (pooja) सिंघल के पति अभिषेक झा को आज ईडी ने डिटेन कर लिया ।जिसके बाद उन्हें रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के दफ्तर लाया गया जहां उनसे घंटों पूछताछ हुए बताया तो यह जा रहा है कि अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार और अभिषेक झा को आमने सामने रखकर पूछताछ भी हुई इस दौरान यह भी बताया जा रहा है की ईडी को पूछताछ में करोड़ों के निवेश का पता चला है साथ ही Ed को यह भी पता चला है की कई और ऐसे अधिकारी हैं जिनकी पूजा सिंघल के साथ कारोबारी रिश्ते है ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन सिंह गिरफ्तार ( suman singh arrest )
ED अब गंगाले में जुटी है की पूजा सिंघल का किन किन कारोबारी से भी रिश्ते है। साथ ही ED यह जांच कर रही है कि पूजा सिंघल का इन सब में क्या रोल था इसके लिए ईडी पूजा सिंघल को जल्द ही सम्मन देकर पूछताछ कर सकती है गौरतलब है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से 20 करोड़ मिलने के बाद झारखंड की राजनीति भी गरमा गई है विपक्ष जहां इसकी क्रेडिट लेना चाह रहा है वहीं सत्तापक्ष का आरोप है कि केंद्र हेमंत सरकार को बदनाम करना चाहता है

















