Thequint 2021 07 1276852F 2457 4De6 8731 67Ff74E2652C 4

दिसंबर महीने से खुल सकती है प्राइमरी से 5 वीं क्लास तक की कक्षाएं।

दिसंबर महीने से झारखंड में प्राइमरी से 5 वीं क्लास तक की कक्षाएं खुल सकती है. स्कूलों का वापिस से संचालन सामान्य हो सकता है. जिसको लेकर राज्य सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सरकार द्वारा आदेश जारी किये जाने के बाद से स्कूलों में सभी कक्षाओं में पढाई वापिस से शुरू हो जाएगी. वर्तमान में क्लास 6 से लेकर 12 वीं तक के बच्चों की पढ़ाई स्कूलों में हो रही है. सभी छात्राओं के पठन-पाठन की अवधि स्कूल में 4 घंटे ही रखी गई है, लेकिन आशंका है की इसमें भी बदलाव किया जाएगा. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि स्थिति का आकलन अभी किया जा रहा है. जिसको देखते हुए आगे का निर्णय भी जल्द लिया जायेगा.

इन्हे भी पढ़े :- एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस समेत छह नक्सलियों को होटवार जेल किया गया शिफ्ट

ऐसा कायष लगाया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग की अगली बैठक में स्कूलों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई वापिस से सामान्य तरीके से ऑफलाइन माध्यम से शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. ज्ञात हो की कोरोना काल के पूर्व से चल रहे स्कूलों के रूटीन को वापस से लागू किया जाएगा. राज्य में क्लास 5 तक के स्कूली बच्चों के लिए 17 मार्च 2020 से ही स्कूलों को बंद रखा गया है.

इन्हे भी पढ़े :- कैसे जंगली हाथियों का तार में फास कर होजाती है मौत ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via