Ramgarh

Ramgarh: पहाड़ी नदी में अचानक आए उफान में इंट्रीविटी रिसॉर्टस के पास खड़ी ऑल्टो कार और स्कूटी बही दो की मौत

Ramgarh: झारखण्ड समेत राज्य के सभी जिलों में हो रहे मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में शुक्रवार से ही लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां से रामगढ़ जिले के पतरातू स्थित इंट्रीविटी रिसॉर्टस के पास हुई है. जहां 19 अगस्त की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ. यहां पहाड़ी नदी में अचानक आए उफान में इंट्रीविटी रिसॉर्टस के पास खड़ी ऑल्टो कार और स्कूटी बह गई. 20 अगस्त की सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर एक महिला और पुरूष का शव मिला है. आशंका है कि पानी में कुछ और लोग बहे हैं. जिनकी तलाश चल रही है.इस हादसे के बाद पतरातू पुलिस और स्थानीय लोग राहत और बचाव का काम कर रहे हैं. चर्चा है कि तीन वाहनों के पानी में बहने से 6 से 8 लोग बह गए हैं.लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. पतरातू पुलिस के अनुसार, अब तक दो लोगों का शव बरामद किया गया है. राहत कार्य में स्थानीय लोग भी पुलिस का बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन अब भी शक के आधार पर अन्य लोगों की खोजबीन में लगी है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend