Whatsapp Image 2021 11 26 At 6.27.20 Pm Scaled

झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय -सरकारी कार्यालयों में वगैर घूस के कोई कार्य नहीं होता, आंदोलन की तैयारी

आकाश शर्मा/अशोक रामगढ़।
झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा रामगढ़ जिला कमेटी की कार्यकर्ताओं की विस्तारित बैठक रामगढ़ में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता झामस के अध्यक्ष- देवकीनंदन बेदिया एवं संचालन नरेश बडाईक ने की। बिगेन्द्र ठाकुर ने झामस राज्य की सर्कुलर की पाठ की । बैठक में विचार विमर्श के उपरांत यह निर्णय लिया गया कि रामगढ़ जिला के तीन सौ टोला- मोहल्ला, गांवों में जनसंपर्क एवं ग्राम सभा के माध्यम से झामस की सदस्यता अभियान चलाई जाएगी। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी जाएगी और उन जन समस्याओं को लेकर अंचल जिला मुख्यालय में आंदोलनात्मक कार्रवाई किया जाएगा । पतरातू प्रखंड-दस हजार,मांडू प्रखंड-दस हजार, रामगढ़ प्रखंड-पांच हजार, दुलमी प्रखंड-पांच हजार, गोला प्रखंड़-पांच हजार सदस्यता बनाने का लक्ष्य लेकर अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीणों की जमीन का दाखिल- खारिज, जाति- आवासीय प्रमाण -पत्र जमीनों की ऑनलाइन रसीद के अभाव में नहीं बन रही है। विधवा- बृद्धा व विकलांगों को पेंशन की समस्या।

इन्हे भी पढ़े :-कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर हुए शामिल।

छोटे मोटे कार्यों में घुस के बिना काम नहीं होना एवं बरसों- बरसों से ग्रामीणों का काम नहीं होना सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों की असफलता का प्रतीक है और मनमानी रूप से कर्मचारी अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की गतिविधियों पर जवाबदेही में खड़ा करने के लिए आंदोलन तेज करेगा। मनरेगा मजदूरों में मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 500/=रुपये और 200 दिनों तक काम की गारंटी करने। सभी ग्रामीण मजदूरों को इ श्रम कार्ड से तत्काल जोड़ने, वन आधारित ग्रामीणों की वनपट्टा देने एवं गैरमजरुआ जमीनों का ग्रामीणों को बंदोबस्ती करने की मांग करती है।राज्य सरकार के द्वारा गांव-गांव में आपका सरकार ,आपका अधिकार, आपका द्वार सिर्फ ढ़कोसला है, फिजूलखर्ची है ।जनता की समस्याओं के प्रति कोई गंभीर एवं समाधान करने का ईमानदार प्रयास नहीं है। बैठक में लालचंद ठाकुर, राम सिंह मांझी, धनेलाल बेदिया, कजरूर चौधरी, करमा मांझी, रामबृक्ष बेदिया, लाली बेदिया ,कार्तिक गंझू, खिलेश्वर बेदिया, फूलचंद बेदिया, मानकी टूडू ,सोहन बेदिया, संजय बेदिया, नागेश्वर मुंडा, नीता बेदिया, कांति देवी, बाल गोविंद महतो, गिरधारी महतो, अन्य लोग उपस्थित थे।

इन्हे भी पढ़े :-मुख्यमंत्री पहुंचे थे स्वर्गीय इंदिरा गाँधी के प्रतिमा का उद्घाटन करने कांग्रेसियो ने किया विरोध, कार्यक्रम स्थल पर बैठे धरने पर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via