रांची में दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक को मारी गोली
रांची के रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर बाजार में शुक्रवार दोपहर बेखौफ अपराधियों ने आकाश ज्वेलर्स के मालिक बसंत कुमार बर्मन को गोली मार दी। घटना के दौरान दो बाइक सवार अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट की कोशिश की। बसंत कुमार ने हिम्मत दिखाकर उनका विरोध किया, जिसके बाद एक अपराधी ने उनके कंधे पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हुए, जिससे अपराधी बाइक से भाग निकले। घायल बसंत कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
रातू थाना प्रभारी रामनारायण और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।