He

Ranchi News:-छात्र करेंगे आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव 200 मीटर परिधि तक लगाई गई धारा 144

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

प्रस्तावित नई नियोजन नीति के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा । छात्र संगठनों द्वारा तीन दिनों के आंदोलन के क्रम में सोमवार को पहले दिन सीएम आवास का करने की घोषणा की गई है । इसे देखते हुए सदर एसडीओ दीपक दुबे ने सीएम आवास व सचिवालय के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी है । आवास के आसपास किसी भी हाल में प्रदर्शनकारियों को जाने की इजाजत नहीं हाेगी । इधर, छात्र संगठनों से सख्ती से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है ।

40 मजिस्ट्रेट व एक हजार पुलिसबलों को तैनात किया गया है। मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास व कांके रोड में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी माॅनिटरिंग एसएसपी किशाेर काैशल खुद कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस की सख्ती को देखते हुए सीएम आवास का घेराव करने की घोषणा करने वाले छात्र संगठन के नेता अचानक गायब हो गए। रविवार देर शाम तक उन नेताओं के नंबर बंद थे। मालूम हो कि पुलिस ने दो दिन पहले ही छात्र नेताओं को नोटिस जारी कर थाने में बुलाया था। वहां सख्त चेतावनी दी गई थी। इसके बाद कई नेताओं के मोबाइल फोन बंद हैं।40 मजिस्ट्रेट व एक हजार पुलिसबलों को तैनात किया गया है। मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास व कांके रोड में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की पूरी माॅनिटरिंग एसएसपी किशाेर काैशल खुद कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस की सख्ती को देखते हुए सीएम आवास का घेराव करने की घोषणा करने वाले छात्र संगठन के नेता अचानक गायब हो गए। रविवार देर शाम तक उन नेताओं के नंबर बंद थे। मालूम हो कि पुलिस ने दो दिन पहले ही छात्र नेताओं को नोटिस जारी कर थाने में बुलाया था। वहां सख्त चेतावनी दी गई थी। इसके बाद कई नेताओं के मोबाइल फोन बंद हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via