Ranchi News:- कुख्यात नसली सुखराम अब पुलिस की गिरफ्त में, लाख रुपये का है इनामी आरोपी
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
खूंटी जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में आतंक मचाने वाले कुख्यात नक्सली सुखराम गुड़िया को फिलहाल पुलिस गिरफ्त में ले रही है। प्रतिबंधित पीएलएफआई नक्सली गुट के सब जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया को पुलिस ने रविवार देर रात हथियारों से लैस करते हुए गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस के पीछा करने के दौरान सुखराम की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद वह बाइक से उतर कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।
2 लाख रुपये का इनामी था सुखराम
सुखराम को बता दें कि पीएलएफआई की कुख्यात पूर्व जोनल कमांडर जीदन गुड़िया उसकी दोस्त थी। मुठभेड़ के दौरान जीदान की मौत हो गई। सुखराम पर दो लाख का इनाम था। खूंटी पुलिस द्वारा पांच लाख के नाम पर प्रस्ताव भेजने से पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। सुखराम गुड़िया कथित तौर पर एके-47 लेकर चलती थी। जिले के तपकारा, मुरहू, खूंटी व चाईबासा थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ कुल 20 से अधिक मामले दर्ज हैं. सुखराम के मुर्हू से तपकारा और रानिया से तोरपा जाने पर पूरे इलाके में दहशत फैल गई। अटकलों के मुताबिक, सुखराम की गिरफ्तारी के बाद केवल पीएलएफआई संगठन के सुप्रीमो बचे हैं।