Ranchi News:-पानी के लिए हाहाकार ,10 वार्डों के 100 मुहल्लों में 10 हजार बोरवेल फेल, टैंकर से पानी की लूट, मारपीट भी
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
मानसून में देरी और भूगर्भ जलस्तर नीचे जाने से शहर के 100 से अधिक मुहल्लों में 10 हजार से अधिक बाेरवेल फेल हाे गए हैं। निजी के साथ नगर निगम द्वारा लगाए गए मिनी डीप बाेरवेल से भी पानी नहीं निकल रहा है। लगभग 10 वार्डों में स्थिति काफी गंभीर है।
नगर निगम के टैंकराें पर भी इतना दवाब है कि जिस मुहल्ले में टैंकर पहुंच रहे, वहां पानी लेने के लिए छीनाझपटी और मारपीट तक हाे रही है। कुछ क्षेत्राें में निर्धारित प्वाइंट तक पहुंचने से पहले से टैंकर का पानी लूट लिया जा रहा है। वार्ड 28 के स्वर्ण जयंती नगर, मधुकम सहित अन्य मुहल्लों में टैंकर पहुंचने पर पुलिस काे बुलाना पड़ रहा है, ताकि मारपीट की घटना राेकी जा सके।
निगम के बाेरवेल का कनेक्शन घराें में ले गए लाेग, कई जगह विराेध
निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राेड पर बाेरिंग कराकर पानी टंकी रखी गई है, ताकि मुहल्ले के लाेगाें काे पानी लेने में सुविधा हाे। लेकिन इसमें भी जाेर-जबर्दस्ती हाेने लगी है। चुन्ना भट्टा राेड कैलाश मंदिर राेड नंबर 6, 9, काेकर, किशाेरगंज, इरगू टाेली, इंद्रपुरी में निगम की बाेरिंग के कनेक्शन कई लाेगाें ने घर में लगा लिए हैं। मंगलवार काे कुछ लाेगाें ने विरोध किया ताे विवाद बढ़ गया। निगम से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।
हरमू, पहाड़ी टाेला, हिंदपीढ़ी में भयावह स्थिति
शहर का वीआईपी जाेन माना जाने वाला हरमू हाउसिंग क्षेत्र सहित अति स्लम क्षेत्र मधुकम, स्वर्णजयंती नगर, पहाड़ी टाेला, खादगढ़ा, विद्यानगर, जमुना नगर, गंगा नगर, हिंदपीढ़ी, पुरानी रांची, नदी ग्राउंड, कडरू क्षेत्र में पानी की सबसे अधिक किल्लत है।
इधर, धुर्वा, जगरन्नाथपुर, हटिया क्षेत्र में भी स्थिति खराब हाे गई है। जिन क्षेत्राें में पाइपलाइन बिछी हुई है, वहां भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। ऐसे में इन क्षेत्राें में जैसे ही टैंकर से पानी पहुंचता है, लाेग टूट पड़ते हैं। पहले और सभी बर्तनों में पानी लेने के लिए आपस में ही लाेग उलझ जाते हैं। निवर्तमान पार्षद रश्मि चौधरी ने बताया कि निगम के अधिकारियों काे पत्र लिखकर टैंकर की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है।
10 नए टैंकर जलापूर्ति में लगाए गए, फेरे भी बढ़ाएंगे
पानी की किल्लत देखते हुए 10 नए टैंकर की खरीदारी की गई है। अब 45 से अधिक टैंकर के माध्यम से करीब 370 स्थानों पर जलापूर्ति की जा रही है। अधिक संकटग्रस्त वाले क्षेत्राें में पानी आपूर्ति के लिए टैंकरों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, ताकि लाेगाें काे पर्याप्त पानी मिल सके। -शशि रंजन, नगर प्रशासक
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-


