Ranchi police:ग्राम सभा से अनुमति ना ले कर गांव में घुसे पुलिसवालो को ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक बनाया बंधक
Ranchi police
झारखण्ड पुलिस के लिए और राज्य सरकार के लिए एक मुश्किल और असहज कर देने वाली खबर सामने आयी है दरअसल ग्रामसभा से परमिशन ना ले कर गांव में घुसकर नक्सलियो को पकडने गयी रांची पुलिस को ग्रामीणों ने करीब डेढ घंटे तक बंधक बनाया यह मामला जिला के सदर थाना क्षेत्र का है जहां ग्रामीणों ने नामकुम पुलिस को बंधक बनाया.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को जिले के डुमरदगा में एक उग्रवादी का लोकेशन मिला था जिसे पकडने के लिए नामकुम पुलिस एख टीम गठित कर सिविल ड्रेस में वहा पहुची थी. टीम में एसआई रवि केशरी, बबलू कुमार शामिल थे. गाव पुहंचने के बाद पुलिस की टीम एक घर में गई जहा उन्होंने एक महिला से मोबाइल छीना. इसपर हो-हल्ला मचने लगा. जिसे सुनकर गांव के अन्य ग्रामीण भी वहां पंहुच गए. जिसके बाद ग्रामीणों उन्हें पकड़कर बंधक बना लिया. मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जबरन घर में घुसकर महिला से मोबाइल छीनने की कोशिश की और दुर्व्यवहार भी किया. वहीं ग्रामीणों को देखकर पुलिस कर्मी वहां से खिसकने की कोशिश करने लगे. जिससे ग्रामीण उग्र हो गए.
अग्रवाल बंधु हत्याकांड: लोकेश चौधरी,धर्मेंद्र व सुनील को हुई उम्रकैद, 25 हजार लगा जुर्माना
ग्रामीणों की भीड़ पास आती देख पुलिस की टीम वहां से खिसने लगी. कुछ पुलिस कर्मी गाड़ी में बैठ गए लेकिन कुछ हडबडी में गाड़ी में नहीं बैठ पाए. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया. काफी देर तक ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेरे रखा उनसे यह जानने की कोशिश की. कि उनका गांव आने का कारण क्या है. ग्रामीणों के मुताबिक वे पुलिस की टीम से मामले की जानकारी मांग रहे थे. मगर वे सिर्फ इतना ही बता पाएं कि उन्हें किसी मामले में इनके मोबाइल फोन का लोकेशन मिला है.
सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने हूल दिवस पर शाहिद सिदो-कान्हू को भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी
वहीं पुलिस कर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद मौके पर खूंटी और कर्रा थाना पुलिस डुमरदगा पहुंची. जहां पुलिस ने गांव के पंचायत प्रतिनिधियों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की. जिसके काफी देर बाद ग्रामीणों ने उन्हें जाने दिया. जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने पुलिस के गांव आने का कारण लिखवाया और उनका हस्ताक्षर भी कराया इसके बाद ही उन्हें वहां से जाने दिया गया.