02.12.2021 10.53.14 REC

सफाई कर्मी बैठे हाड़सताल पर रांची के कई इलाको में देखने को मिला फैला हुआ कचरा ।

वेतन की मांग को लेकर बुधवार से जो खेलगांव मिनी ट्रांसफर गी व वाहन चलक हड़ताल पर चले गये. कर्मियों का कहना था कि उसे दो माह से वेतन नहीं मिला है. कंपनी सिर्फ आधासन दे रही है. वेतन नहीं मिलने से उनके समझ आर्थिक समस्या उत्पन हो गयी है. करमयों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिलों के अंदर वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जंग. इन क्षेत्रों से नहीं हुआ कचरे का उठाव बूटी मोड़, बड़गई, बरियातू रोड, मोरहाबादी, एदलहातृ, अपर बाजार, जगड़ा टोली, करमटोली, वर्मा कंपाउंड से कचरे का उठाव नहीं हुआ.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- पशु आहार के लिए रोज 100 रूपए देगी सरकार ।

सीडीसी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बिल निगम में जमा किया हुआ है. वहाँ से बिल का भुगतान नहीं होने के करण कमियों को वेतन नहीं दे परे हैं. वह, इस संबंध में निगम की स्वास्थ्य शाखा के पदाधिकारियों का कहना था कि कंपनी को शहर के सरे दरों में आरएफआइडी चिप लगाना है. उसी के डाटा के आधार पर कंपनी को पैसे का भुगतान किया जाना है. लेकिन, कंपनी ने अबतक शहर के आधे घरों में भी चिप नहीं लगाया है. इस काएण पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

इन्हे भी पढ़े :- ऑनलाइन मिलेगा रांची में जमीं का खतियान, छेड़छाड़ करने की आशंका होगी खतम।

Share via
Send this to a friend