20250305 173618

सरायकेला: फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश, पांच शातिर जालसाज गिरफ्तार

सरायकेला: फर्जी लूटकांड का पर्दाफाश, पांच शातिर जालसाज गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना पुलिस ने फर्जी लूटकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट भी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण फॉर्म, भारत फाइनेंस की कलेक्शन शीट, जला हुआ टैब, चाकू, दो मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, दो टैब और 7600 रुपए नगद बरामद किए हैं।

बुधवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 से राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ लगातार लूट की घटनाएं हो रही थीं। हर 15 दिन बाद एक नई एफआईआर दर्ज कराई जाती थी, जिससे पुलिस को शक हुआ।

शंका होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। इसमें सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार को शामिल किया गया। पुलिस ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया।

जांच में सामने आया कि भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट ही अपराधियों को किराए पर बुलाते थे और लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via