गए थे बालू की रेड में SDM बने बंधक घंटो बाद पुलिस ने छुड़ाया
धनबाद: धनबाद में अवैध खनन के कारोबार के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने धावा बोल दिया है। कोयला और बालू के अवैध खनन के खिलाफ हर दिन जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। इसी सिलसिले में आज छापेमारी करने पहुंचे SDM को लोगों ने बंधक बना लिया। मामला धनबाद के टुंडी इलाके का है। बताया जाता है कि इलाके में बरकार नदी से हो रहे बालू के अवैध खनन की जानकारी जब प्रशासन को मिली तो sdm के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम छापेमारी करने बेजरा गांव पहुंची। टीम के यहां पहुंचते ही बालू माफियाओं के इशारे पर गांव के लोगों ने sdm प्रेम कुमार तिवारी समेत खनन विभाग के तमाम कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान तीखी नोकझोंक भी भी। करीब दो घंटे तक छापेमारी दल को सैंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क किनारे दोनों ओर बांस बल्ली लगाकर रास्ते को जाम कर दिया। sdm को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया तब जाकर अधिकारियों को बंधन से मुक्त किया गया। इस दौरान वहां बालू का अवैध खनन करने वाले सभी लोग भाग निकले।