स्व. राम नन्दन राम की दुसरी पुण्यतिथि माले जिला कामेटी के सदस्य महावीर मुण्डा की अध्यक्षता में मनाई गई.
खलारी : खलारी प्रखण्ड स्थित गुलजार बाग में झारखंड निर्माण मजदूर युनियन के तत्वावधान में स्व राम नन्दन राम की दुसरी पुण्यतिथि माले जिला कामेटी के सदस्य महावीर मुण्डा की अध्यक्षता में रविवार को मनाई गई। मौके पर स्व रामनन्दन राम की मा ने फोटों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया इसके बाद युनियन के लोगों ने बारी बारी से रामनन्दन राम के फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया साथ ही युनियन के लोगों ने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का रखा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर खलारी प्रखण्ड सचिव सह भाकपा माले का एरिया सचिव किशोर खण्डीत ने बताया कि स्व कामरेड रामनन्दन एक पढें लिखे समाजिक व्यक्ति थे। उन्होंने समाजिक भेद भाव को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत्न रहे। साथ हीं मजदूरों एवं युनियन के दूख दर्दों को हमेशा दूर करने प्रयास किया । साथ ही किशोर खण्डीत ने कहा कि ये हमारे युनियन एवं भाकपा माले का ये एक अहम हिस्सा थे।
इस पुण्य तिथि में उपस्थित खलारी भाकपा माले के महिला मोर्चा अध्यक्ष एतवारी देवी , माण्डर की माले महिला अध्यक्ष अलमा खलखो, आबिद अंसारी, बजरंग प्रजापति, जगदीश गंझू, विश्वनाथ राम, माधव मुण्डा, मनीष कुमार अम्बेडकर, अजय राम, बबलू राम, किरण देवी, इत्यादि उपस्थित थे।
ख़लारी, मो मुमताज़

















