कोतवाली थाने का SI घुस लेते गिरफ्तार
आकाश सिंह
रांची के कोतवाली थाने के एक SI को ACB की टीम ने हिरासत में लिया है। इस दारोगा को ACB ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। SI का नाम ऋषिकांत है। जानकारी के मुताबिक उसे रांची के महिला थाना परिसर से हिरासत में लिया गया ।खबर के मुताबिक SI ऋषिकेश ने एक शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन रिलीज करने और केस डायरी लिखने के बदले में 20 हजार मांगे थे। शिकायतकर्ता घूस देने के बजाय ACB के दफ्तर चला गया। उसकी शिकायत पर ACB की टीम ने मामले की जांच की। जांच में SI पर लगा आरोप प्रथमदृष्टया सही पाया, जिसके बाद उसे रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। रुपये देकर शिकायतकर्ता को SI के पास भेज दिया गया। SI ने वादी को कोतवाली थाना से महिला थाना के परिसर में बुला लिया। जैसे ही SI ऋषिकेश वादी से घूस के पैसों को अपने हाथों में पकड़ा, ACB की टीम ने उसे दबोच लिया और अपने साथ ले गयी।