20250228 164613

उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बारिश 57 मजदूर हिमस्खलन में फंसे 15 को सब कुशल बचाया गया तीन गंभीर रूप से अस्पताल में एडमिट

उत्तराखंड के पहाड़ों से बड़ी खबर आ रही है जहां पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश में बर्फबारी के कारण चमोली जिला के माना गांव  सहित कई जिलों में काम कर रहे BRO यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के अंतर्गत 57 मजदूर फंस गए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी अब तक 15 लोगों को निकाला जा चुका है अभी भी दर्जनों लोग फंसे होने की सूचना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

CAG रिपोर्ट से छिड़ा सियासी संग्राम , सवालों के घेरे में स्वास्थ्य मंत्रालय

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता IG नीलेश आनंद भरणे ने ANI को बताया, “सीमा क्षेत्र माणा में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भीषण हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे 57 मजदूर फंस गए हैं। इन मजदूरों में से 15 मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना के कैंप में भेज दिया गया है।

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 28945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बीच टैबलेट का किया वितरण।

इस बीच, BRO(सीमा सड़क संगठन) के अधिशासी अभियंता CR मीना ने बताया कि मौके पर 57 मजदूर मौजूद हैं। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Share via
Send this to a friend