Download 17

रांची में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में काम शुरू !

राजधानी रांची में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में काम शुरू हो गया है. इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने टेक पकिय परी कर ली है. यह काम जीनस कंपनी को दिया गया है. कंपनी को लेटर ऑफ इडिंड (एलओआइ) जारी कर दिया गया है;कंपनी ने सर्वे शुरू कर दिया है. सर्वे फरवरी 2022 तक पूरा होने की संभावना है. ऐसे में उम्मीद जतावी जा रही है कि सार्चसे प्रोप मीटर लगाने का काम शुरू किया जा सकता है. यह फायदा होगा स्मार्ट प्रोपेड मीटर लमनेपर :

इन्हे भी पढ़े :- फॉर्चून मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने होटल एवीएन ग्रांड में टेक्निकल ट्रेनिंग का आयोजन किया ।

उपभोक्ताओं को फले मीटर रिवाज कराना होगा. यदि कोई उपभोक्ता 200 रुपये का रिचार्ज करता है और उसका बैलेंस 15 दिल में ही खत्म हो जाता है, तो उसे वेबारा रिचार्ज कराना होगा. यानी जितनी राशि का रिचार्ज करायेंगे, उतनी ही राशि की बिजली खपत करनी होगी. ज्याद खपत करने पर बैलेंस समाप्त हो जायेगा.

इन्हे भी पढ़े :- राज्य सरकार 1932 से 2021 तक की अवधि में आदिवासियों की जमीन के अवैध हस्तांतरण का पता लगाएगी, उपायुक्तों से 89 सालो का मंगगया है रिकॉर्ड !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via