20250119 130255

कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर निकल रहे इस जिले के SP

गिरिडीह : एसपी डॉ बिमल कुमार का रात्रि में जिले की सड़कों पर गश्त का सिलसिला जारी है। प्राय: प्रत्येक रात वे जिले के किसी न किसी इलाके की सड़कों पर गश्त करते दिख रहे हैं। गश्त के दौरान वे सड़कों पर मिलने वाले लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी भी ले रहे हैं।

शनिवार की रात एसपी ने खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के इलाकों पर गश्त की। इस दौरान देर रात उन्होंने धनवार थाना जाकर थाना का औचक निरीक्षण किया. वही सड़कों पर मिलने वाले लोगों से पूछताछ भी की। इसके बाद एसपी गिरिडीह-जमुआ पथ पर निकल पड़े।

रास्ते में पड़ने वाले हिरोडीह थाना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने काफ़ी समय मंडरो बाजार और कोदबरी चौक पर बिताया और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वे इलाकों में भी गश्त किया। इस दौरान उन्होंने हीरोडीह थाना क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हीरोडीह पुलिस से आवश्यक जानकारी ली। गश्त के दौरान एसपी देर रात ही देवरी के कई इलाके का भी गश्त लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via