IMG 20250219 WA0045

एके आजाद सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त चिकित्सा प्रभारी बुढ़मू से की शिष्टाचार मुलाकात

एके आजाद सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त चिकित्सा प्रभारी बुढ़मू से की शिष्टाचार मुलाकात।

The delegation of AK Azad Seva Sansthan had a courtesy meeting with Medical Officer-in-charge Budhmu.
The delegation of AK Azad Seva Sansthan had a courtesy meeting with Medical Officer-in-charge Budhmu.

 

बुढ़मू :रिपोर्ट: आशीष प्रसाद, प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के नए चिकत्सा प्रभारी डॉक्टर तारिक अनवर से एके आजाद सेवा संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधित चर्चाएं की। और बुढ़मू खलारी तथा हेंदगीर मुख्य मार्ग पर आए दिन एक्सीडेंट पर चिंता जाहिर करते हुए हर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने की मांग की। साथ ही बुढ़मू सीएचसी प्रभारी बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर एके आजाद सेवा संस्थान के अध्यक्ष गुलशन राजा, सचिव नौशाद अशरफ, निर्मल साहू, साकिर हुसैन, विनीता तिर्की ,मुस्ताक अंसारी, जसीम खान, जावेद अंसारी, इस्तियाक अंसारी, तबरेज अंसारी, तनवीर अंसारी, गुफरान अंसारी आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via