29 जून को होगी शौंडिक समाज की त्रिवार्षिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन।
झारखण्ड प्रदेश शौंडिक (सूंड़ी) समाज की बैठक संपन्न।
आगमी 29 जून को आयोजित होने वाले वैवाहिक परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

रिपोर्ट:आशीष प्रसाद।
रांची :रविवार को झारखंड प्रदेश शौंडिक सूंड़ी समाज की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। अशोक वाटिका बैंक्वेट हॉल रांची झिरी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डॉ अशोक प्रसाद ने किया जहां विभिन्न जिलों से आए समाज के कई प्रबुद्ध जन अपने अपने मंतव्य दिए। साथ ही आगामी 29 जून को होनेवाले समाज का त्रिवार्षिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन की तैयारी हेतु कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर बल दिया। बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए समाज के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वहीं सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने इस तरह के सम्मेलन की निरंतरता को बनाए रखने एवं समाज के हरेक वर्ग को जोड़ते हुए शशक्त कार्यकारणी के गठन पर जोर दिया एवं सबों ने अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में युवक युवतियों का पंजीयन कराने का आश्वासन दिया। बैठक में रांची, गुमला, गढ़वा, लातेहार, चतरा, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, पोटका, चाईबासा, गिरिडीह, हजारीबाग एवं कोडरमा जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को निरंजन प्रसाद, शेफाली गुप्ता, कुमकुम देवी,बिंदु देवी,रेखा मंडल, सनत मंडल, हरिदास साहू, रमेश साहू, मनोज कुमार,कुलदीप साहू,अनूप साहू,अनूप लाल, तथा समाज के काफी सक्रिय साथी प्रदीप कुमार प्रसाद ने भी मुख्य रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर योगेंद्र प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अनुज कुमार साहू ने किया कार्यक्रम की रूपरेखा सचिव संजय कुमार साहू एवं कार्य योजना एवं कार्यक्रम तथा संविधान के प्रमुख बिंदुओं पर संस्थापक महासचिव अशोक कुमार प्रसाद ने विस्तृत रूप में रखा।