IMG 20241224 WA0003

ट्रक ने मारी रेलकर्मी को टककर, हालत गंभीर।

ट्रक ने मारी रेलकर्मी को टककर, हालत गंभीर।

Truck hits railway employee, condition critical.
Truck hits railway employee, condition critical.

बोकारो:रेलवे गुड्स शेड से एनएच 23 पर विपरीत दिशा में निकली ट्रक (JH 09 AD 1308) ने बालीडीह रेलवे फाटक में एक हीरो ग्लेमर ((JH 09 AL 6938) से ड्यूटी जा रहे रेलवे कर्मी को टक्कर मार दी. इस घटना में रेलवे आरओएच कर्मी अंबुज चौबे घायल हो गए. वहीं, रेलवे कर्मी की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पर बालीडीह थाना पुलिस घायल को रेलवे अस्पताल ले गई. जहां घायल का इलाज चल रहा है. रेलवे कर्मी अंबुज चौबे को बाये पैर में गहरा जख्म है, साथ ही उनके सर व शरीर के अन्य हिस्सा भी चोटिल है. घटना में घायल व्यक्त खतरे से बाहर है.स्थानीय निवासी भागीरथ शर्मा ने बताया कि हर दिन रेलवे गुड्स शेड से निकलने वाली भारी वाहनें एनएच पर विपरीत दिशा से निकलती है. इस कारण आए दिन यहां सड़क दुघर्टना होती रहती है. कई बार हम सभी ने विरोध किया. संबंधित विभाग तक को सूचना दी. लेकिन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर विभाग चुप्पी साध लेती है. वहीं, भारी वाहनों की मनमानी निरंतर जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via