Img 20210619 Wa0029

रांची रिवोल्ट जनमंच की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक संपन्न.

रांची : आज दिनांक 19 जून 2021 शनिवार अपराह्न 4:00 बजे रांची रिवोल्ट-जनमंच की साप्ताहिक बैठक वैश्विक आपदाकाल में बढ़ती बेरोजगारी विषय पर आयोजित हुई ।आज की बैठक में विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रांची लोकसभा के रामटहल चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए ग्रामीणों के शहर की ओर पलायन को रोकने के लिए रोजगार सृजन करने और बंद पड़े कल कारखानों और उद्योगों को खोलने और अच्छे से संचालित करने की दिशा में इच्छाशक्ति से काम करने से बेरोजगारी की समस्या का समाधान होने की बात कही।

श्री चौधरी ने कहा केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर पूर्ण इच्छाशक्ति से काम करें तो राज्य और देश की हर समस्या का समाधान संभव है। उन्होंने यहां की विभिन्न बंद पड़े कल कारखानों और उद्योगों को पुनः चालू करने से व्यापक पैमाने पर लोगों के रोजगार मिलने की संभावना की बात बताई।श्री चौधरी ने यहां के पर्यटन क्षेत्र में असीम संभावनाएं होने की बताते हुए कहा अन्य राज्यों की तरह ही यहां के पर्यटन क्षेत्रों का विकास पर सरकार ध्यान दे तो बहुत लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रोजगार मिलेगा, साथ ही राज्य की अमूल्य धरोहरों को बचाने की दिशा में भी सटीक काम हो सकेगा ।

आज की बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने समस्त राज्य और देश वासियों से वैक्सीन लेने और अपने आसपास जुड़े सभी लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की। डॉ. बब्बू ने झारखंड के सभी जनप्रतिनिधियों से भी अपील की अपने सामाजिक दायित्व और जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सिंग लगवाए और सरकारी नियम निर्देशों के पालन के लिए सभी को प्रोत्साहित करें । सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय दत्त पिंटू ने किया ।

आज की बैठक में डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, रंधीर चौधरी,राकेश रंजन बबलू, सूरज कुमार सिन्हा, डॉ अनल सिन्हा, डॉ. कमल कुमार बोस,जयशंकर जयपुरियार,प्रणय कुमार, सुजाता भगत,स्नेहा सिंह,डॉ रीना भारती, प्रिया मुंडा, अनुपमा प्रसाद,प्रीति सिन्हा, सोनी पांडे, झरना चक्रवर्ती, आर्या सिन्हा, पुतुल सिन्हा, प्रो. आभा रंजन,मृणाल पाठक, शैलेश सिन्हा, दिनेश प्रसाद सिन्हा, उत्पल मुखर्जी ,कुमकुम गौड़, अभिनव चौधरी,बीके शुक्ला ,राजीव रंजन सिंहा, अमित ज्योति, अभिनव चौधरी, डॉ. रेणु बक्शी,आलोक सिंह परमार, विजय मुंडा,प्रियलता सिन्हा, प्रमोद श्रीवास्तव समेत 72 सदस्यों ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via