कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को राहत देने के लिए 50 मुख्यमंत्री राहत किट भेजे गये.
लातेहार : कोरोना संक्रमण से हो रही जंग के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को राहत पहुंचाने हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में उपायुक्त एवं जिला प्रशासन लातेहार की पहल से कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत किट के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री एवं आर्थिक मदद के रुप में दो हजार रूपये उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर नजारत उप समाहर्ता मोहन लाल मरांडी ने प्रखंडों में भेजा मुख्यमंत्री राहत किट
कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के सौजन्य से मुख्यमंत्री राहत किट उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर नजारत उप समाहर्ता मोहन लाल मरांडी के द्वारा मुख्यमंत्री राहत किट प्रखंडों में भेजा गया l उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजनों को अविलम्ब मुख्यमंत्री राहत किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। नजारत उप समाहर्ता मोहन लाल मरांडी ने बताया कि आज जिले के विभिन्न प्रखंडो में कुल पचास मुख्यमंत्री राहत किट भेजी जा गया है।
क्या है मुख्यमंत्री राहत किट में
50 किलो चावल
15 किलो आटा,
5 किलो दाल,
5 किलो आलू,
2 किलो सरसों
दो हजार रूपये
लातेहार, मो०अरबाज