मुख्यमंत्री (CM )हेमंत सोरेन का माइंस विपक्ष के लिए बना हथियार
झारखंड के मुख्यमंत्री ( CM )हेमंत सोरेन का माइंस लेने का मामला झारखंड की राजनीति का पारा चढ़ा दिया है ऐसा माना जा रहा है की झारखंड की राजनीति एक नई करवट लेने वाली है दरअसल 27 अप्रैल को झारखंड के राज्यपाल देश के गृह मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं
देवघर के पांच प्रमुख नदियां (River) सूखने की कगार पर
और माना जा रहा है कि वहां झारखंड की राजनीति पर और यहां के राजनीतिक हालात पर राज्यपाल देश के गृह मंत्री से बात कर सकते हैं माना यह भी जा रहा है किशोरी लाल का मामला को भी राज्यपाल बड़ी गंभीरता से लिया है और इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से सलाह ले रहे हैं किस मामले में क्या करना है
निरसा चिरकुंडा के डुमरीजोड़ में सड़क धंसी( road submerged ) इलाके में फैली दहशत
वहीं दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का माइंस लेना उनके लिए गले की फांस बन गया है आशंका यह जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री होते हुए उन्होंने जो माइंस अपने नाम लिया है इलेक्शन कमीशन ने इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है