NISHIKANT DUBE

तूफान का इंतजार कीजिये बड़े लोग फंसेंगे : निशिकांत दूबे (NISHIKANT DUBE)

रिक्की राज 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची बीजेपी के संसद और ट्विटर से झारखण्ड में तूफान लाने वाले नेता निशिकांत दूबे (NISHIKANT DUBE) ने एक बार फिर दोहराया की दो तीन दिनों के अंदर झारखण्ड में एक ऐसा तूफान आने  वाले है जिसमे कई बड़े लोग फंसेंगे . हलाकि उन्होंने नाम नहीं लिए लेकिन इतना कहा की हम भी उसी तूफान के इंतजार में है .  निशिकांत दुबे ने   रांची एयरपोर्ट पत्रकारों से बात करते हुए  राज्य सरकार को आड़े  हांथो लिया और  कहा कि पूरी मंत्रिमंडल ही गलत तरीके से राज्य में काम कर ही रही है माइनिंग की बात करें बालू की बात करें या उत्पाद विभाग की बात करें सभी ने पूरी तरह से राज्य विभाग करप्शन की काम कर रही है यह सरासर गलत है जिसका परिणाम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भुगतना पड़ेगा वर्तमान में महुआ मांझी के नॉमिनेशन पर कहा की हो सकता है कांग्रेस भी कोई बड़ा धमाका कर सकती है  ।

Share via
Send this to a friend